Consider the following statements about INS Tarangini
1. It participated in the seven month long sailing event across the world called “Lokayan 18”
2. It is Indian Navy’s first Sail Training Ship built in the Mazagon Shipyard
Which of the above statement(s) is/are correct?
आईएनएस तरंगिनी के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसने "लोकायन 18" नामक दुनिया भर में सात महीने लंबे नौकायन कार्यक्रम में भाग लिया था।
2. यह भारतीय नौसेना का पहला नौकायन प्रशिक्षण जहाज है, जिसे मझगांव शिपयार्ड में बनाया गया है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
Only 1
केवल 1
INS Tarangini is Indian Navy’s first Sail Training Ship (STS). She was built in Goa Shipyard and commissioned on 11 Nov 97.
आईएनएस तरंगिनी भारतीय नौसेना का पहला नौकानयन प्रशिक्षण जहाज (एसटीएस) है। वह गोवा शिपयार्ड में बनाया गया था और 11 नवंबर 1997 को जलावतरित किया गया था।