Consider the following statements in respect of the rights/functions of the National Commission for Scheduled Castes:
1. When the commission is investigating any complaint, it will receive the powers of civil court.
2. The Union and State Government will consult the Commission on all important policy matters affecting the Scheduled Castes.
Which of the above statement(s) is/ are correct?
अनुसूचित जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के अधिकारों/कार्यों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. जब आयोग किसी शिकायत की जाँच पड़ताल कर रहा है तो उसे दीवानी न्यायालय की शक्तियाँ प्राप्त होगी।
2. संघ एवं राज्य सरकार, अनुसूचित जातियों को प्रभावित करने वाले सभी महत्वपूर्ण नीतिगत विषयों पर आयोग से परामर्श करेगी।
उपरोक्त कथनों में से कौन से कथन सत्य हैं?