Consider the following statements regarding Right to Education
1. It is included as fundamental right under article 21A of constitution of India Through 86th Constitutional Amendment.
2. Compulsory education’ casts an obligation on the Union and State Government only.
3. For Right to Education any person below the age of 18 is considered as children.
Which of the above statement(s) is/are correct?
शिक्षा के अधिकार के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. इसे 86 वें संविधान संशोधन के माध्यम से भारत के संविधान के अनुच्छेद 21A के तहत, एक मौलिक अधिकार के रूप में शामिल किया गया है।
2. अनिवार्य शिक्षा का दायित्व केवल संघ और राज्य सरकार पर है।
3. शिक्षा के अधिकार हेतु, 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी व्यक्ति, बच्चों के रूप में विचारणीय है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है / हैं?