Q. Q29. Consider the following statements:
1. The drafting committee was entrusted with the responsibility to prepare the Draft constitution.
2. 26 January 1929 marked the “Poorna Swarajya “resolution of Indian National Congress
3. The idea of the constituent assembly came from the congress.
4. The demand of constituent assembly was accepted in the August offer of 1944.
Which of the above statement(s) is/are incorrect?
Q29. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. प्रारूप समिति को संविधान का प्रारूप तैयार करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।
2. 26 जनवरी 1929 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने "पूर्णस्वराज" संकल्प को पारित किया था।
3. संविधान सभा का विचार कांग्रेस द्वारा दिया गया था।
4. संविधान सभा के माँग को 1944 के अगस्त प्रस्ताव में स्वीकार किया गया था।
उपर्युक्त में से कौन-कौन से कथन असत्य है?