चूहे ने बेकार ही सातों पूँछें कटवा लीं। सोचो तो, सात पूँछों से वह कितना सारा काम कर लेता। बताओ ये क्या-क्या कर पाते अगर-
• हाथी के पास चार सूँड़ होती तो.....
.............................................
.............................................
• बंदर की तीन पूँछ होती तो .......
.............................................
.............................................
• ऊँट की गर्दन खूब-खूब लंबी होती तो....
........................................................
........................................................
• तुम्हारे चार हाथ होते तो तुम क्या-क्या कर लेते?
................................................................
................................................................
• हाथी के पास चार सूँड़ होती तो वह अपनी सूँड से बच्चों के लिए बरसात कर पाता। अलग-अलग फल खा पाता। बहुत सारे बच्चों को उठाकर ऊपर बिठा पाता।
• बंदर के पास तीन पूँछ होती तो वह एक साथ तीन डालों को पकड़ लेता।
• ऊँट की गर्दन खूब-खूब लंबी होती तो वह दूर-दूर तक देख पाता। ऊँचे-ऊँचे पेड़ों से अच्छे फल खा लेता।
• मेरे चार हाथ होते तो मैं एक साथ सभी विषयों का कार्य कर पाती। एक साथ चार अलग-अलग आइसक्रीम खा लेती।