डायरी लिखना एक निजी काम या शौक है। तुम अपनी डायरी किसी और को पढ़ने को देते हो या नहीं यह तुम्हारी अपनी मर्ज़ी है। कई व्यक्तियों ने अपनी डायरियाँ छपवाई भी हैं, ताकि अन्य लोग उन्हें पढ़ सकें। ऐसी ही कोई डायरी खोजकर पढ़ो और उसका कोई अंश कक्षा में सुनाओ।
अपनी डायरी बनाओ और उसमें खुद से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें लिखो।
डायरी में तुम अपने स्कूल के बारे में क्या लिखना चाहोगे?
Open in App
Solution
पहले प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं करें।
दूसरे प्रश्न का उत्तर छात्र स्वयं करें।
डायरी में हम अपने स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओं, प्रधानाचार्य, अनुशासन और वहाँ बने सहपाठियों के बारे में लिखना चाहेंगे।