दिल के भोलेपन के साथ-साथ अक्खड़पन और जुझारूपन को भी बचाने की आवश्यकता पर क्यों बल दिया गया है?
Open in App
Solution
'दिल के भोलेपन' शब्द भाव की सहजता को दर्शाते हैं। अक्खड़पन और जूझारूपन शब्दों से बस्ती के लोगों के दृढ़ निश्चय और संघर्षशीलता का परिचय मिलता है। इन गुणों के कारण ही आदिवासी समाज पहचाना जाता है। यही गुण उन्हें शहरी लोगों से अलग बनाते हैं। अतः इन गुणों को बचाने के लिए कवयित्री ने बल दिया है।