दोस्तों के साथ बात करके अंदाज़ा लगाओ कि 50 साल बाद इनमें क्या-क्या बदल जाएगा-
फिल्मों में ...............
गाँव की हालत में ......................
तुम्हारी परिचित किसी नदी में ...............
स्कूल में ...............
Open in App
Solution
उत्तर-
फिल्मों में - फिल्में बनाना सरल हो जाएगा। सोच के अनुरुप फिल्में बनाई जा सकेंगी। इसमें अत्याधुनिक यंत्रों का उपयोग करके मनचाहे दृश्यों को फिल्माया जाएगा। क्या पता इसमें कलाकारों को साल-सालभर तक काम करने की आवश्यकता ही नहीं पड़े। उनके स्थान पर कंप्यूटर की सहायता ली जाए।
गाँव की - गाँव भी शहरों की तुलना में आधुनिक हो जाएँगे। यहाँ पर भी अत्याधुनिक संचार के माध्यम पहुँच जाएँगे। हर गाँव का अपना बड़ा विद्यालय होगा। हर गाँव शिक्षित होगा। खेती करने के लिए अत्याधुनिक साधन उपलब्ध होगें।
तुम्हारी परिचित किसी नदी में - नदी में गंदगी का विशाल ढेर होगा। ऐसा भी हो सकता है कि उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाए। वहाँ पर गगनचुंबी इमारतें बन जाए।
स्कूल में - स्कूल में ब्लैक बोर्ड और चाक के स्थान पर बड़े-बड़े परदों के माध्यम से समझाया जाए। स्कूलों में वर्दी हटा दी जाए। इमारतों के स्थान पर बच्चों को प्रकृति के मध्य पढ़ाया जाए।
(नोट: विद्यार्थी इन प्रश्नों का उत्तर अपने अनुभव पर देने का प्रयाय करें।)