Five friends P, Q, R, S and T are sitting in a row, facing north but not necessarily in the same order. Only Q is sitting between P and T. R is to the left of T and S is to the right of P. Who is sitting on the right-most side?
पांच मित्र P, Q, R, S और T उत्तर की ओर मुंह करके एक पंक्ति में बैठे हुए हैं, यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हैं। केवल Q ही P और T के बीच में बैठा हुआ है। R, T के बायीं ओर और S, P के दायीं ओर है। सबसे दाएं छोर पर कौन बैठा हुआ है?