गांधी जी ने धनी से कहा, "क्या तुम आश्रम में ही रहकर मेरे लिए बिन्नी की देखभाल करोगे?"
धनी ने गांधी जी की बात मान ली।
जब गांधी जी दांडी यात्रा से लौटे होंगे, तब आश्रम में क्या-क्या हुआ होगा? आगे की कहानी सोचकर लिखो।
गांधी जी दाडी यात्रा से लौटे, तो लोगों ने फूलों के हारों से उनका स्वागत किया। धनी ने भी उन्हें माला पहनाई। गांधी जी ने उसे गोद में उठा लिया। वह भागा-भागा गया और अपनी बकरी का दूध ले आया। इस पर हँसते हुए गांधी जी ने कहा, "चलते-चलते थक गया हूँ, अब ताकत लौट आएगी।" धनी ने खुश होकर कहा, "मैं सुबह शाम दूध लेकर आऊँगा, जिससे आप मेरी बिन्नी की तरह मोटे-ताज़े हो जाओगे। उसकी बात सुनकर सब हँस पड़े होंगे।