Q. This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Genetic Engineering Approval Committee (GEAC) makes decisions regarding the validity of GM research and the safety of introducing GM-organisms for public services.
A : आनुवंशिक अभियांत्रिकी संस्तुति समिति (GEAC), GM अनुसंधान संबंधी कार्यों की वैधानिकता तथा जन सेवाओं के लिए GM-जीवों के सन्निवेश की सुरक्षा आदि के बारे में निर्णय लेती है।
R : Genetic manipulation in organisms can always have predictable outcomes when such organisms are incorporated into the environment.
R : जीवों में आनुवंशिक हस्तकौशल के तब सदैव प्रत्याशित परिणाम निकल सकते हैं जब ऐसे जीवों को पर्यावरण में सन्निविष्ट कराया जाए।