गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे। तुम्हारे हिसाब से नीचे लिखे जंतुओं में से कौन-कौन खतरनाक हो सकते हैं? उन पर गोला लगाओ।
भैंस, चीता, बकरी, कुत्ता, बिल्ली, चूहा, साँप, बिच्छू, कछुआ, केंचुआ, तिलचट्टा, कबूतर, भालू।
जिनके नाम पर तुमने गोला लगाया, वे कब खतरनाक हो सकते हैं?
• चीता – जब कोई उनको नुकसान पहुँचाता है या वे बहुत दिनों तक भूखे होते हैं, तब ये खतरनाक हो सकते हैं।
• साँप – जब कोई चलते हुए उन पर पैर रख दे, तब ये अचानक काट लेते हैं।
• बिच्छू – जब इन्हें लगे कि कोई नुकसान पहुँचा रहा है या इसके रास्ते पर आ जाए, तब ये खतरनाक हो सकते हैं।
• भालू – आदमियों से जब इन्हें खतरा लगे, तब ये खतरनाक हो सकते हैं।
• तिलचट्टा – ये गंदगी में रहते हैं। अतः बहुत से रोगाणुओं के वाहक होते हैं। इनसे रोगाणु भोजन में आ सकते हैं और तब ये हमारे लिए खतरनाक हो सकते हैं।