(क) बारिश कहने पर तुम्हारे मन में कौन-कौन से शब्द आते हैं? सोचो और लिखो।
.................................
.................................
(ख) जब बहुत बारिश होने लगती है तब तुम कहाँ खेलती हो? कौन-कौन से खेल खेलती हो?
..........................................................................................................................
..........................................................................................................................
..........................................................................................................................
(ग) खूब तेज़ बारिश होगी तो तुम्हारे घर के आसपास कैसा दिखाई देगा?
(घ) बारिश में कितना पानी बरसता है? वह सब पानी कहाँ-कहाँ जाता होगा?
(ङ) ये सब बारिश से बचने के लिए क्या करेंगे? बताओ।
-लोग
-कबूतर
-केंचुआ
-कुत्ता
-मछली
-मोर
(क) बादल, पानी, रिमझिम, बूँदे, कागज़ की नाव इत्यादि शब्द मन में आते हैं।
(ख) जब बहुत बारिश होती है, तो हम अपने घर के अंदर खेलते हैं। जैसे- लूडो, विडियो गेम, घर-घर, व्यापार, गुडियों का खेल इत्यादि।
(ग) खूब तेज़ बारिश होगी, तो चारों और बारिश ही बारिश दिखाई देगी। इतनी तेज़ बारिश में लोग भीग रहे होंगे। गड्डे पानी से भर जाएँगे। पेड़-पौधे हवा और बारिश के ज़ोर से लहरा रहे होंगे।
(घ) बारिश में औसतन एक दिन में 25 सेंटीमीटर के करीब पानी बरसता है। वह पानी नदी, नालों, खेतों आदि में चला जाता है।
(ङ) ये सब बारिश से बचने के लिए निम्न कार्य कर सकते हैं-
लोग- छाते या रेनकोट लेंगे।
कबूतर - किसी खिड़की या ओट का सहारा लेंगे।
केंचुआ- मिट्टी में गहराई तक घुस जाएगा।
कुत्ता- किसी आँगन या पेड़ के नीचे बैठ जाएगा।
मछली- गहराई में चली जाएगी।
मोर- पेड़ के नीचे चले जाएँगे।