(क) भोला ने क्यों सोचा कि सभी झूठ बोल रहे हैं?
(ख) भोला को सारंगी का स्वाद क्यों नहीं आया?
(ग) भोला ने किस-किस तरह से यह जानने की कोशिश की कि सारंगी मीठी है?
(क) भोला ने जब सारंगी को चाट कर देखा, तो वह उसे मीठी नहीं लगी। इसलिए उसे लगा कि सब झूठ बोल रहे हैं।
(ख) भोला को सारंगी का स्वाद इसलिए नहीं आया क्योंकि सारंगी लकड़ी की बनी थी। लकड़ी बेस्वाद होती है।
(ग) भोला ने सारंगी को पूरा चाटा, उसके बात उसके छेद पर मुँह लगाकर इंतज़ार करता रहा कि वहाँ से कुछ मीठा रस गिरे परन्तु उसे कुछ हासिल नहीं हुआ।