(क) बूढ़ी अम्मा ने वर्षा न होने का क्या कारण बताया था?
(ख) क्या तुम बूढ़ी अम्मा की बात से सहमत होते? अपने उत्तर का कारण भी बताओ।
(क) बूढ़ी अम्मा ने वर्षा न होने का कारण बताया कि बहुत पेड़ कट गए हैं। हरियाली नहीं है, जिससे वर्षा समय से नहीं हो रही है।
(ख) हाँ! हम बूढ़ी अम्मा की बात से सहमत हैं क्योंकि जितने अधिक पेड़ होंगे वर्षा उतनी ही अच्छी व समय पर होगी।