(क) दर्ज़ी चूहे की किस बात से डर गया?
(ख) चूहा टोपी क्यों पहनना चाहता था?
(ग) चूहा टोपी पर सितारे क्यों लगवाना चाहता था?
(घ) दर्ज़ी ने चूहे की टोपी सिलने से क्यों मना कर दिया?
(क) चूहे ने दर्ज़ी को कहा कि वह रात को अपनी सेना लेकर आएगा और उसके सारे कपड़े कुतर डालेगा। उसकी यह बात सुनकर दर्ज़ी डर गया।
(ख) चूहा स्वयं को अच्छा दिखाने के लिए टोपी पहनना चाहता था।
(ग) चूहे की टोपी सिलने के बाद सादी लग रही थी। वह उसे सुंदर बनाना चाहता था इसलिए उसमें सितारे लगवाना चाहता था।
(घ) दर्ज़ी को लगा होगा कि एक छोटा-सा चूहा क्या कपड़े पहनेगा इसलिए उसने टोपी सिलने से मना कर दिया।