(क) जब हरा खेत लहराएगा तो क्या होगा?
(ख) बादलों के घिर आने पर कवि किसान को उठने के लिए क्यों कहता है?
(ग) रूप बदल कर बादल किसान के कौन से सपनों को साकार करेगा?
(क) जब हरा खेत लहराएगा तो वह हरी पताका फहराएगा।
(ख) बादलों के घिर आने पर कवि किसान को उठने के लिए इसलिए कहता है क्योंकि बादल उसके साथी हैं। वह उसके खेतों में प्राण डालने आ गए हैं।
(ग) रूप बदल कर बादल किसान के खेत और उसकी अच्छी उपज के सपनों को साकार करेगा।