(क) नीना चुन्नू और टिंकू से ही दाल क्यों बनवाना चाहती होगी?
(ख) बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में क्यों रखीं?
(ग) चुन्नू ने दाल को पहले खट्टा फिर मीठा क्यों बताया?
(क) चुन्नू और टिंकू न तो आग जलाना जानते थे और न ही दाल बनाना। नीना उन्हें परेशान करने व मज़े लेने के लिए उनसे दाल बनवाना चाहती होगी।
(ख) बच्चों ने खाने-पीने की चीज़ें छींके में इसीलिए रखीं ताकि कोई उन्हें खा न जाए।
(ग) चुन्नू ने मुन्नी और लड़कियों को चिढ़ाने के लिए पहले तो दाल को खट्टा बताया पर मुन्नी के गुस्से से देखने पर डर के मारे उसे मीठा बताया।