(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम कौन-सा लगता है? क्यों?
(ख) क्या तुम्हें भी घर में बताया जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम करना है? कौन-कौन कहता है? क्या कहता है?
(ग) अपने मम्मी या पापा से पता करो कि वे जब बच्चे थे तब बड़े होकर क्या-क्या करने की सोचते थे।
(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो।
• पता करो उनके काम को किस नाम से जाना जाता है?
• उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए?
• उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है?
(क) मुझे वायुयान चलाना सबसे दिलचस्प काम लगता है। वायुयान चलाते हुए मैं आसमान में उड़ने का मज़ा ले सकता हूँ और ऊपर से धरती, पर्वत, पेड़-पौधे, समुद्र, नदियाँ, झरनों का नज़ारा भी देख सकूँगा।
(ख) हाँ, मुझे घर में भी बताया जाता है कि बड़े होकर मुझे क्या बनना है? मम्मी कहती है, "डॉक्टर बनो" तथा पापा और दादा जी कहते हैं, "इंजीनियर बनो।"
(ग) मेरे पापा जब बच्चे थे, तब उन्हें क्रिकेट खेलने का काफ़ी शौक था। अतः वे बड़े होकर क्रिकेटर बनना चाहते थे। स्कूल में जब बच्चे टीचर का कहना मानते थे, तब पापा ने टीचर बनने की सोची। मम्मी बड़ी होकर अध्यापिका ही बनना चाहती थीं। आज वे अध्यापिका ही हैं।
(घ)
• मेरे अंकल एक ऑफ़िस में काम करते हैं। उन्हें र्क्लक के नाम से जानते हैं।
• उस काम के लिए उन्हें हिन्दी-अंग्रेजी टाइपिंग आना, कंप्यूटर चलाना और तरह-तरह के पत्र लिखना आना चाहिए।
• जब वे किसी कार्य को कर रहे होते हैं और बीच में कोई दूसरा काम लेकर पहुँच जाता है, तब उन्हें परेशानी होती है। कभी-कभी फाइलें ढूढ़ने में भी परेशानी होती है।