(क) फ़ुटबॉल को फ़ुट बॉल क्यों कहते होंगे?
(ख) ऐसे खेलों के नाम बताओ जिनमें बॉल (गेंद) का इस्तेमाल करते हैं।
........पिट्ठू............ |
........................ |
.................... |
...................... |
(क) फ़ुटबॉल शब्द अंग्रेज़ी के दो शब्दों फ़ुट तथा बॉल से मिलकर बना है। फ़ुट का अर्थ है पैर तथा बॉल का अर्थ है गेंद अर्थात ऐसी गेंद जो पैरों के द्वारा खेली जाती है। इसलिए इसे फ़ुटबॉल कहते हैं।
(ख)
........पिट्ठू....... |
......टेनिस...... |
.....क्रिकेट...... |
...टेबल टेनिस.... |