(क) राजा राजकोष के धन का उपयोग किन-किन कामों में करता था?
• तुम्हारे घर में जो पैसा आता है वह कहाँ-कहाँ खर्च होता है? पता करके लिखो।
(ख) अकाल के समय लोग राजा से कौन-कौन से काम करवाना चाहते थे?
• तुम अपने स्कूल या इलाके में क्या-क्या काम करवाना चाहते हो?
(क) राजा राजकोष का उपयोग निम्नलिखित कामों में करता था:-
(1) राजकाज के कामों के लिए।
(2) निजी उपयोग के लिए।
(3) महल के रख-रखाव के लिए।
(4) जनता (प्रजा) के लिए।
• हमारे घर में जो पैसा आता है, उसे हम अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए; जैसे:- रोटी, कपड़ा, टेलीफोन, बिजली के बिल, पढ़ाई-लिखाई, पूजा-पाठ, बीमारी, कहीं आना-जाना, घर का रख-रखाव इत्यादि कार्यों पर खर्च करते हैं।
(ख) अकाल के समय लोग चाहते थे कि राजा राजकोष में से दस हज़ार रूपये दे दे ताकि वे दूसरे देश से अनाज़ खरीद कर खा सकें और अपनी जान बचा सकें।
• मैं चाहता हूँ कि मेरे स्कूल में पार्क हो और एक अच्छी कैन्टीन हो, मेरे इलाके में भी बढ़िया-सा पार्क हो जहाँ अच्छे झूले लगे हों।