(क) तुम पढ़ने-लिखने में किन-किन संचार माध्यमों का उपयोग करते हो?
(ख) उनमें से तुम्हें सबसे उपयुक्त क्या और क्यों लगता है?
(क) कम्प्यूटर।
(ख) कम्प्यूटर ही सबसे अधिक उपयुक्त है। इससे इन्टरनेट के ज़रिए सभी कुछ मिल जाता है।
(क) तुम अगर मुन्ना की जगह रहो तो क्या करोगे और क्यों?
(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नज़र आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।
(ग) तुम कविता में सभी को कुछ न कुछ करते हुए पाते हो। उसमें से तुम्हें किसका काम सबसे ज़्यादा पसंद है और क्यों?
(घ) तुम अपने घर को साफ़ रखने के लिए क्या-क्या करते हो?
उन कामों की सूची बनाओ और उसके सामने यह भी लिखो कि तुम वह काम कब-कब करते हो?
(क) इस भेंटवार्ता की शुरुआत में ही मारिया ने क्षमायाचना क्यों की?
(ख) उसने भेंटवार्ता की शुरूआत किस तरह की शिकायतों से की?
(ग) तुम भी कभी क्षमायाचना और शिकायतों का व्यवहार करते होगे। बताओं वह कौन-कौन से अवसर होते हैं और किन-किन चीज़ों के बारे में किस-किस से तुम क्षमा याचना और शिकायत करते हो?
हलीम को अँधेरे से डर लगता था।
• तुम्हें कब-कब डर लगता है?
.................................... ....................................
• फिर तुम क्या करते हो?
............................................................
(क) कविता में लड़की ने म्याऊँ की आवाज़ निकाली थी। म्याऊँ की आवाज़ सुनकर चुहिया पर क्या असर हुआ होगा?
(ख) तुम्हें सबसे ज़्यादा डर किससे लगता है? तब तुम क्या करते हो?
(ग) अब बताओ तुम्हें अगर उसे डराना हो तो कैसे डराओगे? क्या करोगे?
(क) फ़सल के त्योहार पर 'तिल' का बहुत महत्व होता है। तिल का किन-किन रूपों में इस्तेमाल किया जाता है? पता करो।
(ख) तुम जानती हो कि तिल से तेल बनता है? और किन चीज़ों से तेल बनता है और कैसे? हो सके तो तेल की दुकान में जाकर पूछो।