काबुलीवाले ने कहा – अगर ये लाल चीज़ खाने की है, तो मुझे भी दे दो।
सब्ज़ी बेचने वाली ने कहा – हाँ ये तो सब खाते हैं। ले लो।
इस तरह बेचारा काबुलीवाला मिर्च खा बैठा। तुम्हारे हिसाब से काबुलीवाले को मिर्च देखने के बाद क्या पूछना चाहिए था?
काबुलीवाले को सब्ज़ी वाले से पूछना चाहिए था कि ये क्या हैं? इन्हें कैसे खाया जाता है? इनका स्वाद कैसा होता है?