कहानी में 'छू-छूकर ज्वर का अनुमान करतीं, पूछ-पूछकर घरवालों को परेशान कर देतीं'-जैसे वाक्य आए हैं। किसी क्रिया को ज़ोर देकर कहने के लिए एक से अधिक बार एक ही शब्द का प्रयोग होता है। जैसे वहाँ जा-जाकर थक गया, उन्हें ढूँढ़-ढूँढ़कर देख लिया। इस प्रकार के पाँच वाक्य बनाइए।
(i) बोल-बोलकर देख लिया।
(ii) देख-देखकर थक गया।
(iii) मार-मारकर थक गया।
(iv) मना-कर- करके हार गई।
(v) सुन-सुनकर थक गया।