खानपान शब्द, खान और पान दो शब्दों को जोड़कर बना है। खानपान शब्द में और छिपा हुआ है। जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं। नीचे द्वंद्व समास के कुछ उदाहरण दिए गए हैं। इनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए और अर्थ समझिए -
सीना-पिरोना भला-बुरा चलना-फिरना लंबा-चौड़ा कहा-सुनी घास-फूस |
(i) सीना - पिरोना - सीने-पिरोने की कला बहुत कठिन होती है।
(ii) भला-बुरा - गुस्से में मैंनें उसे बहुत भला-बुरा कह दिया।
(iii) चलना-फिरना - बीमारी के कारण अब चलना-फिरना बंद हो गया है।
(iv) लंबा-चौड़ा - नदी के पास वाला इलाका बहुत लम्बा-चौड़ा है।
(v) कहा-सुनी - दोनों दोस्तों में कहा-सुनी हो जाने से बात-चीत बंद है।
(vi) घास-फूस - शाकाहारी जानवर ज़्यादातर घास-फूस खाते हैं।