किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं। इस विषय पर परिचर्चा आयोजित करें तथा कारणों की भी पड़ताल करें।
Open in App
Solution
आज खेती करके किसानों को कुछ मिल नहीं रहा है। मौसम की मार और कर्ज किसानों को डूबा रहा है। सारा-सारा साल मेहनत करके भी उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा है। परिणाम किसान आत्महत्या करने पर विवश हैं या गाँवों को छोड़कर शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं। उन्हें अपने घर परिवार के पेट भरने के लिए जीविका का साधन चाहिए। अतः वे शहरों में आते हैं और छोटी-मोटी नौकरियाँ करने लगते हैं। यह उनकी लिए मजबूरी है।