कवि ने कविता में कई बातों को बुरा है न कहकर बुरा तो है कहा है। तो के प्रयोग से कथन की भंगिमा में क्या बदलाव आया है, स्पष्ट कीजिए।
Open in App
Solution
'तो' शब्द ने कथन की भंगिमा में बहुत बदलाव किया है। 'तो' शब्द का प्रयोग करके कवि ने बुरेपन की हद को कम कर दिया है। यह बुरा है और बुरा तो है में तुलना करने में लाभकारी सिद्ध हुआ है।