Q. This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Inhibition of succinic dehydrogenase by malonate is reversed by increasing succinate concentration.
A : मैलोनेट द्वारा सक्सिनिक डीहाइड्रोजिनेज का संदमन, सक्सिनेट की सान्द्रता को बढ़ाकर उत्क्रमित किया जाता है।
R : At a sufficient high substrate concentration, the velocity of enzymatic reaction decreases.
R : पर्याप्त उच्च क्रियाधार सान्द्रता पर, एंजाइमी अभिक्रिया का वेग घटता है।