More than One Answer Type
एक से अधिक उत्तर प्रकार के प्रश्न
Consider the following statements.
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
a. The acids present in rain water during acid rain are nitric acid, carbonic acid and hydrochloric acid.
अम्ल वर्षा के दौरान वर्षा जल में उपस्थित अम्ल नाइट्रिक अम्ल, कार्बोनिक अम्ल तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल होते हैं।
b. Acids and bases are corrosive in nature.
अम्ल तथा क्षारक संक्षारक प्रकृति के होते हैं।
c. Sodium chloride is a neutral compound.
सोडियम क्लोराइड एक उदासीन यौगिक है।
d. Calamine solution contains zinc carbonate.
कैलेमाइन विलयन में जिंक कार्बोनेट होता है।
e. Slaked lime contains baking soda.
बुझे हुए चूने में बेकिंग सोडा होता है।
Now, choose the correct option(s).
अब सही विकल्प/विकल्पों का चयन कीजिए।