More than One Answer Type
एक से अधिक उत्तर प्रकार के प्रश्न
Read the characteristics of gases X, Y and Z given below.
नीचे दी गई गैसों X, Y तथा Z के अभिलक्षणों को पढ़िए।
X : Gas released when barium sulphite is mixed with dilute hydrochloric acid.
X : बेरियम सल्फाइट व तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाने पर मुक्त होने वाली गैस।
Y : Gas released during heating of baking soda, which makes baked goods rise.
Y : बेकिंग सोडा को गर्म करने के दौरान यह गैस मुक्त होती है जिसके कारण पावरोटी या केक में खमीर उठ (फूल/उभर) जाता है
Z : Gas released during the thermal decomposition of potassium chlorate.
Z : पोटैशियम क्लोरेट के ऊष्मीय अपघटन के दौरान मुक्त होने वाली गैस
Now, choose the correct option(s).
अब सही विकल्प/विकल्पों का चयन कीजिए।