Q. Consider the following statements with regards to Red and Yellow soil in India:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत में लाल और पीली मिट्टी के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Red soil develops on crystalline igneous rocks in areas of low rainfall in the eastern and southern part of the Deccan Plateau. The soil develops a reddish colour due to a wide diffusion of iron in crystalline and metamorphic rocks. It looks yellow when it occurs in a hydrated form.
Statement 1 is correct: They are formed from the crystalline igneous rocks.
Statement 2 is incorrect: They are poor (not rich) in nitrogen, phosphorus and organic matter. In laterite soil iron oxide and potash are in excess.
Statement 3 is correct: They are found in the eastern and southern deccan plateau.
Figure: Major Soil Types in India
व्याख्या:
लाल मिट्टी दक्कन के पठार के पूर्वी और दक्षिणी भाग में कम वर्षा वाले क्षेत्रों में क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों पर विकसित होती है। क्रिस्टलीय और कायांतरित चट्टानों में आयरन के व्यापक प्रसार के कारण इस मिट्टी का रंग लाल हो जाता है। जलयोजित रूप में होने पर इसका रंग पीला दिखता है।
कथन 1 सही है: इनका निर्माण क्रिस्टलीय आग्नेय चट्टानों से होता है।
कथन 2 गलत है: इनमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और कार्बनिक पदार्थों की कमी (प्रचुरता नहीं) होती है। लैटेराइट मिट्टी में आयरन ऑक्साइड और पोटाश की अधिकता होती है।
कथन 3 सही है: ये मिट्टी पूर्वी और दक्षिणी दक्कन पठार में पाई जाती है।
चित्र: भारत में प्रमुख मिट्टी के प्रकार