'नाटक' शब्द का आम ज़िंदगी में कब कब इस्तेमाल किया जाता है। सोच कर लिखो।
'नाटक' शब्द का आम ज़िंदगी में तब इस्तेमाल होता है जब कोई दिखावा कर रहा होता है।
इस कहानी में पहाड़ी, घाटी शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। पहाड़ी इलाके से जुड़े हुए और शब्द सोच कर लिखो। जैसे – ढलान, चट्टान आदि।
छात्र अपने मित्रों के साथ मिलकर इस विषय पर चर्चा करें।
नीचे लिखे मुहावरों का इस्तेमाल तुम कब-कब कर सकते हो? आपस में चर्चा करो। अब इनका वाक्यों में इस्तेमाल करो।
• नाक-भौंह सिकोड़ना
• कलई खुलना
"कर्नल साहब के कहने पर बिशन दौड़कर 'दवाइयों का बक्सा' ले आया।" इसे तुम 'प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स/फ़र्स्ट एड बॉक्स' के नाम से जानते होंगे।
(क) इस बक्से में क्या-क्या चीज़ें होती हैं?
(ख) इसका इस्तेमाल कब-कब किया जाता है?
कब आऊँ वाले किस्से को चित्रकथा के रूप में लिखो।
(क) नीचे कुछ शब्द लिखे हैं। इन्हें बोलकर देखो। अब मिलते-जुलते शब्दों को सही खानों में लिखो।
जूट, सूट, भला, धँस, हँस, तब, कब, गला, आलू, चालू
ऊँट
बालू
फँस
चला
जब
.......जूट......
..................
(ख) ऐसे ही और शब्द सोचकर लिखो।