नीचे दी गई कविता को ध्यान से पढ़ो-
एक पेड़ पर कितने पत्ते? जितने गोपी के घर लत्ते। गोपी के घर लत्ते कितने? कलकत्ते में कुत्ते जितने। |
अब तुम कविता को आगे बढ़ा कर लिखने की कोशिश करो।
............................................................................................
............................................................................................
एक पेड़ पर कितने पत्ते?
जितने गोपी के घर लत्ते।
गोपी के घर लत्ते कितने?
कलकत्ते में कुत्ते जितने।
कलकत्ते में कुत्ते कितने?
लड्डू में हैं, दाने जितने।
लड्डू में दाने कितने?
पुलाव में चावल जितने।
पुलाव में चावल कितने?
माँ की माला में मोती जितने।
माँ की माला में मोती कितने?
जीवन में सुख हो जितने।