नीचे दो कथन दिए गए हैं एक को अभिकथन(A) और दूसरे को कारण(R) नाम दिया गया है:
अभिकथन(A) : केंद्रीय सेवा अधिकारी अखिल भारतीय सेवा अधिकारी नहीं हैं, परंतु उनके काम की प्रकृति तथा नियुक्तियों की प्रकृति उन्हें सचमुच अखिल भारतीय विशेषताओं के अनुरूप बना देती हैं।
कारण(R) : अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों के विपरीत केंद्रीय सेवा अधिकारी राज्यों में काम करते समय राज्य सरकारों के अंतर्गत काम नहीं करते हैं।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चुनाव करें।