नीचे कहानी से कुछ वाक्य दिए गए हैं। इन बातों को तुम और किस तरह से कह सकती हो –
(क) चैन से ज़िंदगी चल रही थी।
(ख) होशियारी उसे छूकर भी नहीं गई थी।
(ग) मैं इसका हल निकाल देती हूँ।
(घ) उनकी अपनी चालाकी धरी रह गई।
(क) जिंदगी आराम से कट रही थी।
(ख) वह बिल्कुल होशियार नहीं था।
(ग) मैं इसका उपाय बता देती हूँ।
(घ) उनकी चालाकी किसी काम नहीं आई।