निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
ग्रामीण परिवेश में प्रकृति धूल के कौन-कौन से सुंदर चित्र प्रस्तुत करती है?
ग्रामीण परिवेश में प्रकृति धूल के सुंदर चित्र प्रस्तुत किए है−
1. अमराइयों के पीछे छिपे सूर्य की किरणें धूल पर पड़ती है तब ऐसा प्रतीत होता है मानो आकाश पर सोने की परत छा गई हो।
2. पशुओं के खुरों से उड़ती धूल तथा गाड़ियों के निकलने से उड़ती धूल रुई के बादलों के समान लगती है।
3. अखाड़े में सिझाई हुई धूल का अपना प्रभाव है।
4. धूल से सने हुए बच्चे फूल और हीरे जैसे लगते हैं।