निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
'हीरा वही घन चोट न टूटे' −का संदर्भ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
हीरा एक कठोर धातू है जो हथौड़े की चोट से भी नहीं टूटता परन्तु काँच एक ही चोट में टूट जाता है। हीरे और काँच की चमक में भी अंतर है। परीक्षण से यह बात सिद्ध हो जाती है। इसी तरह ग्रामीण लोग हीरे के समान होते हैं − मजबूत सुदृढ़। वे कठिनाइयों से नहीं घबराते यह पहचान उनका समय ही कराता है।