निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −
रामन् की खोज ने किन अध्ययनों को सहज बनाया?
रामन् की खोज ने पदार्थों के अणुओं और परमाणुओं के बारे में खोज के अध्ययन को सहज बनाया।
रामन् के पिता ने उनमें किन विषयों की सशक्त नींव डाली?
'रामन् प्रभाव' की खोज के पीछे कौन-सा सवाल हिलोरें ले रहा था?
समुद्र को देखकर रामन् के मन में कौन-सी दो जिज्ञासाएँ उठीं?
निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −
लेखिका की सफलता पर कर्नल खुल्लर ने उसे किन शब्दों में बधाई दी?
मृत्यु के अवसाद को देखकर कर्नल खुल्लर ने क्या कहा?