"नरेंद्र ज़रा शरारती है न इसी से डर लग रहा है।"
(क) नरेंद्र की माँ रेखा अजय की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
(ख) नरेंद्र में ऐसा कौन-सा गुण होता जिससे उसकी माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र ज़रा शरारती है।
"घबराइए नहीं, रेखा जी–देखिए मेरा बेटा भी तो है लेकिन अजय पर तो मुझे पूरा विश्वास है"
(ग) अजय की माँ नरेंद्र की माँ से ऐसा क्यों कहती है?
(क) नरेंद्र ने ड्रामे में पार्ट भी नहीं लिया था फिर भी वह देर से घर पहुँचता था। पैसे खर्च कर देता था। पढ़ाई में भी ध्यान कम देता था इसलिए नरेंन्द्र की माँ को डर लग रहा था।
(ख) यदि वह समय पर घर पहुँचता, झुठ नहीं बोलता, बेकार खेल कूद में अपना समय नहीं गंवाता तो नरेंद्र की माँ नहीं डरती और अजय की माँ से यह नहीं कहती कि नरेंद्र शरारती है।
(ग) अजय की माँ को अजय पर भरोसा था। वह मेहनती और बहादुर बच्चा था। फिर उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी इसलिए अजय की माँ नरेंद्र की माँ से कहा कि वे न घबराएँ।