पापा ने कहा, "अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा।"
(क) अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया?
(ख) अगर तुम रेल से सफ़र करोगी तो तुम्हें प्लेटफ़ॉर्म और रेलगाड़ी में कौन-कौन लोग नज़र आएँगे?
(क) मैं ठेले को बाज़ार या बहुत ज़्यादा आबादी वाले स्थान पर लगाती क्योंकि वहाँ बिक्री ज़्यादा होती है।
(ख) अगर मैं रेल से सफ़र करती तो रेलगाड़ी में टिकट-चेकर, कुली, मुसाफ़िर, सिपाही तथा सामान बेचने वाले नज़र आएँगे।