Passage
The new scheme of Deen Dayal Upadhyaya Gram Jyoti Yojana (DDUGJY), recently approved by the Union Government draws its inspiration from the similar pioneering scheme implemented by the Government of Gujarat. This scheme will enable to initiate much awaited reforms in the rural areas. It focuses on feeder separation (rural households & agricultural) and strengthening of sub-transmission & distribution infrastructure including metering at all levels in rural areas. This will help in providing round the clock power to rural households and adequate power to agricultural consumers. The earlier scheme for rural electrification viz. Rajiv Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojana (RGGVY) has been subsumed in the new scheme as its rural electrification component. Rural Electrification Corporation (REC) is the Nodal Agency for operationalization of this scheme. It will furnish monthly progress reports on the implementation of the scheme indicating both financial and physical progress to Ministry of power and central electricity authority.
Q. According to the passage, which of following is correct option?
हाल ही में सरकार के द्वारा स्वीकृत दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी.डी.यू.जी.जे.वाई.) की प्रेरणा गुजरात सरकार द्वारा लागू समान पथप्रदर्शक परियोजना से प्राप्त की गई है। इस परियोजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चिर-प्रतीक्षित सुधारों पर पहल करने में सहायता प्राप्त होगी। यह फीडर पृथक्करण (ग्रामीण परिवार और कृषि) और उप-संचरण एवं वितरण की आधारभूत संरचना का सुदृढ़ीकरण, जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो में सभी स्तरों पर मीटरीकरण शामिल है, पर केंद्रित है। इससे ग्रामीण परिवारों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति तथा कृषि कार्य में लगे उपभोक्ताओं को पर्याप्त विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति संभव हो पायेगी। ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए पूर्ववर्ती परियोजना, यथा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना (आर.जी.जी.वी.वाई.) को भी नयी परियोजना में इसके ग्रामीण विद्युतीकरण घटक के रूप में सम्मिलित कर लिया गया है। ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आर.इ.सी.) इस परियोजना के संचालन के लिए केन्द्रीय एजेंसी है। यह ऊर्जा मंत्रालय तथा केन्द्रीय विद्युतीकरण प्राधिकरण को इस परियोजना के क्रियान्वयन, जिसमें इसकी वित्तीय तथा भौतिक प्रगति सम्मिलित होगी, के सम्बन्ध में मासिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Q. परिच्छेद के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सत्य है?