"पढ़क्कू की सूझ" कविता में एक कहानी कही गई है। इस कहानी को तुम अपने शब्दों में लिखो।
एक दिन पढ़क्कू समझ नहीं पाया कि कोल्हू का बैल बिना चलाए कैसे घूमता है। उनको लगा मालिक ने बैलों को कोई तरीका सिखा रखा है। एक दिन उसने मालिक से पूछा, "तुम कैसे जान लेते हो कि तुम्हारा बैल घूम रहा है।" मालिक ने कहा, "उनके गर्दन में बंधी घंटी की आवाज़ से।" इस पर तर्क शास्त्री पढ़क्कू ने कहा, "कभी बैल अड़ गया तो तुम्हें उस दिन तेल नहीं मिलेगा।" पढ़क्कू की बात सुनकर मालिक हँसा और बोला, "तर्कशास्त्री पढ़क्कू बैलों को युक्तियों की बातें नहीं आती हैं क्योंकि उसने तर्क शास्त्र नहीं पढ़ा है।"