परिच्छेद 6
1995 में, फ्रांस ने भारी विरोध के बावजूद प्रशांत महासागर में अपने परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू कर दिया (हालांकि परमाणु परीक्षण करने वाले अन्य देशों की प्राय: आलोचना करने वाले परमाणु क्षमता सम्पन्न अन्य राष्ट्रों, जैसे कि ब्रिटेन, ने फ्रांस की आलोचना नहीं की)। जैसा कि फ्रांसीसी परमाणु ऊर्जा आयोग ने स्वीकार किया है, अब यह प्रकट हो रहा है कि फ्रेंच पोलिनेशिया के जिन क्षेत्रों में परमाणु परीक्षण किए किए गए थे, वहां प्रवालों को क्षति पहुँची है।
Q. निम्नलिखित में से किसके संबंध में परिच्छेद में आवश्यक रूप से चर्चा की गयी है?