Q. As per Part IX of the Constitution of India, consider the following statements with reference to elections to the local government:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. भारत के संविधान के भाग IX के अनुसार, स्थानीय सरकार के चुनावों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: A person is not eligible to contest the elections if he/she is below the age of twenty five years for the Lok Sabha and the State legislatures. But for local government elections, as per Article 243F(1) and 243V(1), the minimum age is twenty one years.
Statement 2 is incorrect: As per Article 243F(2), any question regarding disqualifications of contesting members of Panchayats is determined by such authority as the state legislature determines.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: एक व्यक्ति लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए पच्चीस वर्ष से कम आयु का होने पर चुनाव नहीं लड़ सकता है। परंतु स्थानीय सरकार के चुनावों के लिए, अनुच्छेद 243 एफ (1) और 243 वी (1) के अनुसार, न्यूनतम आयु इक्कीस वर्ष है।
कथन 2 गलत है: अनुच्छेद 243 एफ (2) के अनुसार, पंचायतों के चुनाव हेतु उम्मीदवारों की अयोग्यता से संबंधित किसी प्रश्न का निर्धारण ऐसे प्राधिकारी द्वारा किया जाता है जैसा कि राज्य विधायिका निर्धारित करती है।