Q. As per the Economic Survey 2020-21, consider the following statements with reference to the Research and Development (R&D) in India:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, भारत में अनुसंधान एवं विकास (R&D) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Statement 1 is incorrect: India’s gross expenditure on R&D is 0.65 percent of GDP. This is much lower than that of the top 10 economies of the world (1.5-3 % of GDP). R&D expenditure in India is low primarily because of the disproportionately lower contribution from the business sector.
Statement 2 is incorrect: The business sector in India contributes around 37 percent of gross expenditure on R&D, while the Government sector contributes 56 percent. When compared to businesses in each of the top ten economies, Indian business sector’s contribution is lowest in R&D (68 percent on average in the top 10 economies).
Statement 3 is correct: The Indian government sector contributes the highest share of total R&D personnel (36 per cent) and researchers (23 per cent) amongst the top ten economies (nine per cent on average). Indian business sector’s contribution to the total R&D personnel (30 percent) and researchers (34 percent) in the country is the second lowest amongst the top ten economies (over 50 percent on average).
Extra Information: Indian residents contribute only 36 percent of patents filed in India as compared to 62 percent on average in the top ten economies.
व्याख्या:
कथन 1 गलत है: अनुसंधान एवं विकास पर भारत का सकल व्यय सकल घरेलू उत्पाद का 0.65 प्रतिशत है। यह दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं (GDP का 1.5-3%) की तुलना में बहुत कम है। भारत में अनुसंधान एवं विकास पर कम व्यय मुख्य रूप से व्यापार क्षेत्र से अनुपातहीन रूप से कम योगदान के कारण है।
कथन 2 गलत है: व्यापार क्षेत्र भारत में अनुसंधान एवं विकास पर सकल व्यय का लगभग 37 प्रतिशत योगदान करता है, जबकि इस संदर्भ में सरकारी क्षेत्र का योगदान 56 प्रतिशत है। शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं के व्यापार क्षेत्र की तुलना में, भारतीय व्यापार क्षेत्र का योगदान अनुसंधान एवं विकास में सबसे कम है (शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं में औसतन 68 प्रतिशत है)।
कथन 3 सही है: भारत का सरकारी क्षेत्र शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं (औसतन 9%) में कुल अनुसंधान एवं विकास कर्मियों (36%) और शोधकर्ताओं (23%) के उच्चतम हिस्से का योगदान देता है। देश में कुल अनुसंधान एवं विकास कर्मियों (30 प्रतिशत) और शोधकर्ताओं (34 प्रतिशत) में भारतीय व्यापार क्षेत्र का योगदान शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं (औसतन 50 प्रतिशत से अधिक) में दूसरा सबसे कम है।
अतिरिक्त जानकारी: शीर्ष दस अर्थव्यवस्थाओं में औसतन 62 प्रतिशत की तुलना में भारत में भारतीय निवासी केवल 36 प्रतिशत पेटेंट दायर करते हैं।