Q. Consider the following events during the Indian Independence Struggle:
What is the correct chronological order (starting from the earliest to the latest) of the above events?
Q. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान घटित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रमिक क्रम (आरंभिक से नवीनतम तक) क्या है?
Explanation: The correct sequence of the given events is: 2-1-4-3
2- The Poona Pact was signed by B.R. Ambedkar on behalf of the depressed classes and Mahatma Gandhi in September, 1932.
1- The Civil Disobedience movement was formally withdrawn by Mahatma Gandhi in April 1934.
4- Congress Socialist Party was founded in Patna (Bihar) in May 1934, under the Chairmanship of Acharya Narendra Dev.
3- At Faizpur Session (December 1936) of the Indian National Congress an agrarian programme was adopted. It was the first session of the Congress which was held in a rural area.
व्याख्या: दी गई घटनाओं का सही क्रम है: 2-1-4-3
2- पूना पैक्ट पर सितंबर, 1932 में दलित वर्गों की ओर से बी.आर.अंबेडकर और महात्मा गांधी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे।
1- महात्मा गांधी ने अप्रैल 1934 में सविनय अवज्ञा आंदोलन को औपचारिक रूप से वापस ले लिया था।
4- आचार्य नरेंद्र देव की अध्यक्षता में मई 1934 में पटना (बिहार) में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना हुई ।
3- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फैजपुर अधिवेशन (दिसंबर 1936) में एक कृषि कार्यक्रम को अपनाया गया था। यह कांग्रेस का पहला अधिवेशन था, जो एक ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया था।