Q. Consider the following events in the history of India:
What is the correct chronological sequence starting from the earliest to the latest of the events mentioned above?
Q. भारत के इतिहास में घटित निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त वर्णित घटनाओं सही कालानुक्रमिक (सबसे पहले से शुरू करते हुए बाद के क्रम में) क्रम क्या है?
Explanation:
The correct chronological sequence is: 2-4-3-1
2- Narasimhavarman II/ Rajasimha (c. 700–728 C.E) built the Shore temple at Mahabalipuram.
4- The Rock-cut Kailashnath Temple at Ellora was built during the reign of Krishna I (c. 756-774 CE).
3- Amoghavarsha I (c. 814–878): built a new capital city of Manyakheta.
1- Kavya Mimansa (around c.880–920): Written by Rajshekhara, it is a practical guide for poets that explains the elements and composition of a good poem. It was compiled during the reign of Mahendrapala (c. 885-910) of the Pratihara dynasty.
व्याख्या:
सही कालानुक्रम है: 2-4-3-1
2- नरसिंहवर्मन द्वितीय / राजसिंह (700- 728 ई) ने महाबलीपुरम में शोर मंदिर का निर्माण किया।
4- एलोरा में शैलकर्तित कैलाशनाथ मंदिर कृष्ण प्रथम (756-774 ई) के शासनकाल के दौरान बनाया गया था।
3- अमोघवर्ष प्रथम (814-878 ई) ने एक नया राजधानी शहर मान्यखेत का निर्माण किया।
1- काव्य मिमांसा (लगभग.880-920 ई): राजशेखर द्वारा लिखित, यह कवियों हेतु एक व्यावहारिक मार्गदर्शिका है जो एक अच्छी कविता के तत्वों और संरचना को बताती है। इसका संकलन प्रतिहार राजवंश के महेंद्रपाल (885-910 ई) शासनकाल के दौरान किया गया था ।