Q. Consider the following statement with reference to ‘Gaganyaan Mission’:
Which of the statements given above are correct?
Q. 'गगनयान मिशन' के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
Gaganyaan programme aims at carrying three crew members to Low Earth Orbit (LEO) and bringing them back safely to a predetermined location on Earth.
Statement 1 is correct: The Gaganyaan Programme envisages undertaking the demonstration of human spaceflight to Low Earth Orbit (LEO) in the short-term and will lay the foundation for a sustained Indian human space exploration programme in the long run.
Statement 2 is incorrect: The human-rated GSLV MkIII is identified as the launch vehicle for the Gaganyaan mission.
Statement 3 is correct: Vyommitra, a female humanoid robot, has been built for ISRO's first unmanned Gaganyaan mission. Vyommitra can monitor module parameters, alert astronauts and perform life support operations. The robot will simulate the exact human functions in space; it will check whether the systems are right. Gaganyan will undertake two unmanned space flights before the manned mission.
व्याख्या:
गगनयान कार्यक्रम का उद्देश्य चालक दल के तीन सदस्यों को निम्न भू कक्षा (LEO) में ले जाना और उन्हें पृथ्वी पर एक पूर्व निर्धारित स्थान तक सुरक्षित रूप से वापस लाना है।
कथन 1 सही है: गगनयान कार्यक्रम में अल्पावधि में निम्न भू कक्षा (LEO) में मानव अंतरिक्ष उड़ान के प्रदर्शन की परिकल्पना की गई है और यह आगे जाकर एक सतत भारतीय मानव अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम की नींव रखेगा।
कथन 2 गलत है: मानव प्रमाणित GSLV MkIII की पहचान गगनयान मिशन हेतु प्रक्षेपण यान के रूप में की गई है।
कथन 3 सही है: ISRO के पहले मानव रहित गगनयान मिशन हेतु एक महिला ह्यूमनॉइड रोबोट व्योमित्र बनाया गया है। व्योममित्र मॉड्यूल मापदंडों की निगरानी कर सकता है, अंतरिक्ष यात्रियों को चेतावनी और लाइफ सपोर्ट ऑपरेशन कर सकता है। रोबोट अंतरिक्ष में मानव क्रियाकलापों का सटीक अनुकरण करेगा; यह जांच करेगा कि सिस्टम सही हैं या नहीं। मानवयुक्त मिशन से पहले गगनयान दो मानव रहित अंतरिक्ष उड़ानें भरेगा।