Q. Consider the following statements:
1. A municipality reconstituted after premature dissolution does not enjoy the full period of five years.
2. All cases of disqualifications, in case of municipality, shall be referred to the State Election Commissioner.
Which of the above statements is/are incorrect?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. समय से पहले विघटित होने के बाद पुनर्गठित एक नगरपालिका का कार्यकाल पूरे पांच साल नहीं होता।
2. नगरपालिका से संबंधित अयोग्यता के सभी मामले राज्य निर्वाचन आयुक्त को भेजे जाएंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से गलत है / हैं?