Q. Consider the following statements:
1. In Lahore resolution of 1940, Muslim League first time used the word Pakistan.
2. Failure of Wavell plan led to immediate announcement of Direct Action Day by Muslim League.
3. In Shimla conference, Jinnah opposed nomination of Muslim members in Viceroy’s Executive council by Congress.
Which of the statements given above are incorrect?
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. 1940 के लाहौर प्रस्ताव में मुस्लिम लीग ने पहली बार पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल किया था।
2. वेवेल योजना की विफलता के कारण मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस की तत्काल घोषणा की गई।
3. शिमला सम्मेलन में, जिन्ना ने वायसराय की कार्यकारी परिषद में कांग्रेस के मुस्लिम सदस्यों के नामांकन का विरोध किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन से गलत हैं?